अरुणादित्य ट्रस्ट, बिहार राज्य अन्तर्गत मुजफ्फरपुर जिला में अवस्थित है। यह ट्रस्ट शिक्षा, स्वास्थ्य, साहित्य, भाषा, कला, संगीत, नृत्य-नाटक, संस्कृति, समाज सेवा, लोक साहित्य, धरोहर, विरासत, सामान्य एवं दिव्यांग खेलकूद आदि के उत्थान हेतु समर्पित संस्था है। यह ट्रस्ट एक पंजीकृत संस्था है, जिसकी शुरुआत वर्ष 2005 में हुई और पंजीयन 2011 में हुआ। ट्रस्ट के सचिव कुमार आदित्य ( एम. ए. द्वय तथा फाइन आर्ट्स के स्नातक) हैं। यह संस्था पूरे बिहार राज्य में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना कायर्क्रम सरकार, समाजसेवी, प्रशासन, जनप्रतिनिधि एवं स्व स्तर पर लगातार राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित करती रहती है। ट्रस्ट विभिन्न क्षेत्रों में भी अपना योगदान समाज हित में करती आ रही है इसके कायर्क्षेत्र निम्न प्रकार हैं।

  • शिक्षा - शिक्षा के क्षेत्र में प्रस्तावित डाॅ. अवधेश्वर अरुण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ग्राम- बिठौली, जिला- वैशाली का संचालन।
    नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स का संचालन
  • सम्मान समारोह - साहित्यिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में कार्य करते हुए सन् 2000 से अर्थात पिछले 22 वर्षो से डाॅ. अवधेश्वर अरुण के जन्मदिन पर बज्जिका दिवस एवं महाकवि अवधेश्वर अरुण सम्मान समारोह का प्रतिवर्ष विधिवत आयोजन करने का कार्य कर रही है।

* विशेष दिवस- सन् 2012 अर्थात पिछले 10 वर्षो से विभिन्न महत्वपूर्ण दिवसों का आयोजन, जिसमें अंतरार्ष्ट्रीय महिला दिवस, युवा दिवस, पयार्वरण दिवस, योग दिवस, ओलंपिक दिवस आदि तथा महापुरुषों का जन्म दिवस, विजय दिवस मनाने के उद्देश्य से विभिन्न कायर्क्रमों का आयोजन।

लोक साहित्य तथा लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए होली मिलन समारोह, भजन-कीर्तन, सामा-चकवा जैसे विभिन्न कायर्क्रमों का आयोजन हेतु समाजिक समरुपता एवं समरसता का विकास करते हुए सामाजिक रुप से बढ़ावा देना।

  • खेल एवं युवा कल्याण- खेलकूद, स्वास्थ्य, योग एवं शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में सामान्य एवं दिव्यांगजनों के लिए प्रशिक्षण, गोष्ठी,  कायर्शाला, तथा विभिन्न स्तर पर खेलों का आयोजन करना।
  • अकैडमी- महिला एवं शिशु खेलकूद को बढ़ावा देने हेतु अरुणादित्य स्पोटर्स एकेडमी एवं दिव्यांग खेलकूद को बढ़ावा देने हेतु अरुणादित्य डिजेबल्ड स्पोटर्स एकेडमी का संचालन ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। एकेडमी की शुरुआत वर्ष 2011 में हुई थी।
  • परंपरागत खेल-कूद- स्वदेशी एवं ग्रामीण खेलकूद के विकास एवं प्रचार-प्रसार के लिए सदैव तत्पर रहकर विभिन्न खेलों एवं कायर्क्रमों का आयोजन कराना ।
  • PWD सेल- दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के अंतर्गत उपलब्ध दिव्यांगों के अधिकार, सुरक्षा एवं भागीदारी को सुनिश्चित कराने की दिशा में कार्य करना।

सब मिलाकर कला, संस्कृति, खेल-कूद, समाजसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में काम करते हुए समाज और देश के प्रति सकारात्मक सोंच पैदा करने की कोशिश और राष्ट्रीय भावना का विकास करना हमारी संस्था का केन्द्रीय उद्देश्य है। सरकारी निर्देश तथा अनुरोध के अनुरुप विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त सुविधाओं के आधार पर काम करते हुए सरकार को सहयोग करना।